*!!.मध्य प्रदेश में युवा नेतृत्व, डॉ. सुकर्ण मिश्रा को बनाया भाजपा ने करैरा विधानसभा क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर: क्षेत्र में किया जनसंपर्क जनता से मिलकर लिया आशीर्वाद.!!* *मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पुत्र डॉ. सुकर्ण मिश्रा, बुंदेलखंड एवं चंबल में युवाओं में व्यापक जनसंपर्क*

*!!.मध्य प्रदेश में युवा नेतृत्व, डॉ. सुकर्ण मिश्रा को बनाया भाजपा ने करैरा विधानसभा क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर: क्षेत्र में किया जनसंपर्क जनता से मिलकर लिया आशीर्वाद.!!*
*मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पुत्र डॉ. सुकर्ण मिश्रा, बुंदेलखंड एवं चंबल में युवाओं में व्यापक जनसंपर्क*

भोपाल -बुंदेलखंड और चंबल में युवाओं का मध्य प्रदेश की राजनीति में सम्मान बढ़ा है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिग्गज नेता, दतिया विधानसभा क्षेत्र में जनसेवक की तरह कार्य कर रहे डॉ. सुकर्ण मिश्रा को शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का कोऑर्डिनेटर बनाया है l विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर डॉ. सुकर्ण मिश्रा जनसंपर्क कर लोगों से मिल रहे हैं, चंबल की राजनीति में उनका जबरदस्त प्रभाव है l डॉ. सुकर्ण मिश्रा राष्ट्रीय राजनीति में मध्य प्रदेश का सम्मान बढ़ाने वाले दिग्गज नेता, मध्य प्रदेश शासन में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पुत्र हैं l डॉ. सुकर्ण मिश्रा मध्य प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा मध्य प्रदेश एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनसंपर्क टीम में बुंदेलखंड एवं चंबल अंचल का प्रतिनिधित्व करते हैं l


Popular posts
नर्मदा का कंकर-कंकर शंकर है
*जय जगदम्बे
*!!.बुंदेलखंड में छतरपुर खनिज अधिकारी अमित मिश्रा एवं रेत माफियाओं का गठजोड़: खनिजों की लूट में विधायकों का हिस्सा, सेटिंग के आगे बोना हुआ खनिज एवं पुलिस प्रशासन.!!*
आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं..... .. सुदिनं सुदिनं जन्मदिनं तव ... भवतु मङ्गलं जन्मदिनं ... चिरं जीव कुरू पुण्यवर्धनं... चिरं जीव कुरू कीर्तिवर्धनम् ... विजयी भव सर्वत्र सर्वदा ... जगति भवतु तव सुयशोगानं... सुदिनं सुदिनं जन्मदिनं तव... भवतु मङ्गलं जन्मदिनं ... स्वस्त्यस्तु ते कुशलमस्तु चिरायुरस्तु॥ विद्या विवेक कृति कौशल सिद्धिरस्तु॥ ऐश्वर्यमस्तु बलमस्तु राष्ट्रभक्ति सदास्तु॥ वन्शः सदैव भवताहि सुदिप्तोस्तु॥ आप सदैव आनंद से, कुशल से रहे तथा दीर्घ आयु प्राप्त करें | विद्या, विवेक तथा कार्यकुशलता में सिद्धि प्राप्त करें | ऐश्वर्य व बल को प्राप्त करें तथा राष्ट्र भक्ति भी सदा बनी रहे| आपका वंश सदैव तेजस्वी बना रहे आने वाला प्रत्येक नया दिन, आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये ! इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको गतिमान रखे 🏃🏻🏃🏻 आपके आराध्य देव की कृपा आप पर बनी रहे। आपके लिए आज का दिन वर्ष का पुनीत पावन पर्व है। ये पावन पर्व आपके आने वाले सभी दिनों को मंगलमय और उर्जावान बनाएगा - ये मेरा विश्वास है। ☺☺☺☺☺☺☺ बहुत ही मनोहारी तरीके से ईश्वर आपकी ज़िन्दगी में हर एक दिन जोड़ रहा है, इसलिए नहीं क़ि आपको उसकी जरूरत है, पर इसलिए की किसी और को आपकी जरूरत है... 👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻 यूं ही जन्मदिन आपके आते रहे, हर वर्ष आपको हर्षाते रहे, जीवन हो आपका खुशियों से पूरित, गीत खुशी के आप गाते रहे l 😄😄😄😄😄😄😄 हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपकी; और मिले खुशियों का जहाँ आपको; जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा; तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको। 👑👑👑👑👑👑👑 सार्थक एवं योगदान से भरपूर दीर्घ जीवन की शुभकामनायें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 👸👸👸👸👸👸👸 परमात्मा से प्रार्थना हे आप दीर्घायु और यशस्वी जीवन प्राप्त करे…… 😍😍😍😍😍😍😍