*!!.पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव बसपा से बड़ामलहरा विधानसभा उपचुनाव में ठोकेगे ताल: भाजपा टीकमगढ़ के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह बसपा का करेंगे प्रचार.!!*
*पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव ने टीकमगढ़ विधानसभा से दी थी पटकनी*
भोपाल -बुंदेलखंड के कद्दावर नेता, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह यादव के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने से भाजपा और कांग्रेस में बेचैनी बढ़ने लगी है l बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में बसपा के आने से चुनावी धुंध त्रिकोणी हो गया है l टीकमगढ़ और छतरपुर जिले में भाजपा और कांग्रेस के कई धुरंधरों ने दागियों और बागियों को हराने की सौगंध खा रखी है l हाई प्रोफाइल हनीट्रैप कांड में सह आरोपी प्रद्युम्न सिंह लोधी भाजपा से प्रत्याशी हैं l भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी कमाऊ, बिकाऊ और गद्दारी की छवि से जनता में जबरदस्त विरोध हो रहा है l कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी रामसखी भारती क्षेत्र में दमदारी से प्रयासरत है, समर्थकों और कार्यकर्ताओं की उदासीनता से हैरान चल रही है l बसपा से प्रत्याशी घोषित होते ही अखंड प्रताप सिंह यादव पर दगाबाज और दल बदलू का आरोप लगने लगा है l अखंड प्रताप सिंह यादव को बसपा में जाते ही उनके पुत्र भाजपा टीकमगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके अभय प्रताप सिंह भी भाजपा से नाता तोड़ेंगे l अखंड प्रताप सिंह यादव मध्य प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री रहे है l जतारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनकर राजनीति की शुरुआत करने वाले अखंड प्रताप सिंह यादव ने टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त दी थी l बसपा में शामिल होते ही भाजपा और कांग्रेस चुनावी घमासान मचने लगा है l अखंड का हाथी के साथ से कांग्रेस प्रत्याशी साध्वी रामसखी भारती तथा भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी विधानसभा उपचुनाव मे सुरासुंदरी का ड्रामा चल रहा है l जनता जनार्दन का निर्णायक लड़ाई में कौन बाजी मारता है l