*किरण अहिरवार ने कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती के पक्ष में किया क्षेत्र में तूफानी दौरा*
*छतरपुर*-मप्र कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं बड़ामलहरा उपचुनाव की सहसमन्वयक एवं टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र की पूर्व लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती किरण अहिरवार ने बड़ामलहरा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती के पक्ष में तूफानी दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति को मजबूत किया है। श्रीमती किरण अहिरवार के तूफानी दौरे से भाजपा खेमे में हडकंप मचा हुआ अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं के बीच में जाकर किरण अहिरवार ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को लेकर चलती है। गरीबों के लिए देश में एक मात्र पार्टी है जो काम करती है। आजादी के 70 साल से जो भी विकास देश का हुआ है वह कांग्रेस ने ही तो किया है। किरण अहिरवार ने कहा कि क्षेत्र में यदि विकास चाहिए तो आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती का समर्थन करें और उन्हें भारी बहुमत से विजयी दिलाएं। विकने वाले लोगों का क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है। वे केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए क्षेत्र में आए हैं। किरण अहिरवार के खास काफी भीड़ थी। और जगह जगह उनके दौरे से रामसिया भारती को भारी समर्थन मिल रहा है।